
जबलपुर। क्राईम ब्रांच और पनागर पुलिस ने गत रात पैट्रोलिंग के दौरान ट्राईडेंट वेयर हाउस के सामने बागोड़ा में मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 738 ग्राम गांजा और कार जब्त की है| जब्त किए गए गांजे की कीमत 95 हजार रुपए बताई गई है|
पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात पेट्रोलिंग के दौरान पनागर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्राईडेंट वेयर हाउस के सामने बागोड़ा में स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सी.एफ. 4480 के चालक गौरीघाट स्टेशन के पास निवासी 37 वर्षीय सुजीत राय, बेन मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय सूरज बेन और बड़ी ओमती नल के पास घंटाघर निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद उर्फ रेहान खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 738 ग्राम गांजा और कार जब्त की है| पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है|