Spread the love

बुंदेलखंड की समृद्ध कला एवं संस्कृति से परिचित हुए हजारों विद्यार्थी

दमोह : बुंदेलखंड की कला एवं संस्कृति को समर्पित आयोजन जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दी जीनियस ऑफ दमोह 2024-25 का आयोजन म. प्र. जन अभियान परिषद दमोह से संबद्ध संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा छात्र क्रांति दल के सहयोग से जिले के यूथ अचीवर्स एवं आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में किया गया प्रतियोगिता का प्रथम सत्र दमोह विधानसभा क्षेत्र से प्रारंभ हुआ है जिसके अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदकपुर, मुड़िया, मारुताल, बांसा तारखेडा, अभाना एवं हाई स्कूल लक्ष्मणकुटी में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की है। दमोह जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह पर प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल , साहित्यकार नरेंद्र दुबे, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, जटाशंकर धाम दमोह के महंत पंडित मोनू पाठक, भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी, दमोह एसडीएम आर एल बागरी, जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक वंदना जैन, नेहरू युवा केंद्र लेखपाल तेजखान प्रतियोगिता जिला प्रभारी नितिन सिंह राजपूत द्वारा किया गया। 

            इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से आप सभी के बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि करने का काम करेगी संस्था के माध्यम से प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का आयोजन होता है हजारों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होते हैं निश्चित रूप से आयोजन अभूतपूर्व है सभी विद्यार्थियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं देता हूं।  दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल ने कहा कि संस्था के माध्यम से बहुत अच्छा कार्य निरंतर किया जा रहा है छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम बहुत आवश्यक है हमारी संस्कृति को जानने का इससे अच्छा अवसर और कोई नहीं हो सकता है मैं अपनी ओर से सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। 

            वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा कि हमारे बुंदेलखंड की कला और संस्कृति अत्यंत समृद्ध है प्रतियोगिता के माध्यम से हजारों की संख्या में इन छात्र-छात्राओं को इसे जानने और समझने का अवसर मिलेगा मैं आयोजन समिति को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि उन्होंने इस विषय को चुना है साथ ही उन सभी सहभागिता करने वाले बच्चों को भी हृदय से बधाई देता हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता की है। 

            कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि आज दमोह विधानसभा क्षेत्र में परीक्षा आयोजित हुई है आगामी 29 दिसंबर 2024, दिन रविवार को पथरिया, बटियागढ़, फुटेरा, नरसिंहगढ़, हटा, पटेरा, कुम्हारी , जबेरा, नोहटा, तेजगढ़ तेंदूखेड़ा सहित अन्य केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी आज प्रथम सत्र को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का हम बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *