जैविक हाट बाजार में किसानों को प्रोत्साहित करने पहुँचे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ कुसमरिया
दमोह । जैविक हाट बाजार में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद राहुल सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरिया जटाशंकर परिसर पहुँचे। इस दौरान सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा जटाशंकर पर जैविक हाट बाजार जिसमें बिना यूरिया खाद की सब्जी, मिलेट्स, मक्के, रागी का आटा आदि के लिए जटाशंकर में बाजार खुला हुआ हैं, इसके लिए समस्त जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को बधाई और धन्यवाद देता हूं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा रविवार के दिन यहां पर जैविक खाद्य बाजार संचालित होता है, स्वस्थ और अच्छा भोजन पाने के लिए जैविक और उन्नत तरीके से खेती करके जो खाद्यान्न यहां पर मिलता है उसे यहां से खरीदें, इससे दो फायदे होंगे एक तो हम शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होंगे और दूसरा जो किसान और एन जी ओ काम कर रहे हैं वह भी आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। सभी दमोह जिले के लोगों से आग्रह है यहां पर आए और देशी उत्पादकों को यहां से खरीदें और इस्तेमाल करें। सांसद श्री लोधी और आयोग अध्यक्ष डाँ कुसमरिया ने जैविक हाट बाजार में किसानों से की खरीदारी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा खेतों में जैविक पैदावार अन्न, फल उत्पादन होने लगा है, अब इसका मार्केट भी खुल गया है। अब लोग ढूंढ-ढूंढ कर जैविक और प्राकृतिक खेती से उत्पादित कुटकी, बाजरा, मक्का, गेहूं चना ले रहे है। उन्होंने कहा आज हम जहर मुक्त अन्न खा रहे हैं इसलिए बधाई देते हैं कि जटाशंकर में भगवान भोलेनाथ के दरबार से यह जैविक हाट शुरू हुआ है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा यहां पर आकर जैविक उत्पाद लेकर उपयोग करें और अपनी सेहत ठीक करें और वातावरण को बदलें।
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा जिला प्रशासन और कृषि विभाग का बहुत बड़ा योगदान हैं, इन्होंने मिलकर एक प्लेटफार्म तैयार किया जहां पर दमोह जिले के उन्नत किसान जो जैविक तरीके से खेती कर रहे हैं, उनको बढ़ावा देने के लिए हम सभी ने उन्हें एक प्लेटफार्म दिया है। उन्होंने कहा सांसद जी ने यहां पर सांसद निधि से मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए कहा है, यहां पर जो किसान भाइयों की जो भी दिक्कतें हैं वे सांसद निधि से निराकृत की जाएगी। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा जटाशंकर में प्रत्येक रविवार को प्रातः 11 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के उत्पाद की स्टाल यहां पर लगाये जाते हैं। सभी से आग्रह करते हुए कहा इन किसानों की प्रोत्साहन के लिए सभी यहां पर आकर विजिट करें और स्वस्थ रहने के लिए जैविक उत्पाद का उपयोग करें।