योजना हमारे पूरे बुंदेलखंड को पानी से तरबतर करेगी-पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डाँ कुसमरिया
केन-बेतवा लिंक परियोजना समीक्षा बैठक सम्पन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश
केन-बेतवा लिंक पयियोजना से हटा एवं पटेरा के 266 ग्राम लाभान्वित होंगे
दमोह : सांसद दमोह राहुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केन-बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सांसद श्री लोधी ने कहा अटल बिहारी वाजपेई जी ने नदी जोड़ो अभियान को लेकर जो संकल्प लिया था उस संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी साकार करने वाले हैं। 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास होने वाला है, यह हमारे संपूर्ण बुंदेलखंड को आर्थिक रूप से समृद्ध करेगा। आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी का आगमन खजुराहो में हो रहा है, व्यवस्थित रूप से यहां के लोग खजुराहो पहुंचेगें और व्यवस्थित रूप से उनकी वापसी हो जाए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
सांसद श्री लोधी ने कहा दमोह जिले के हटा और पटेरा मंडल के 266 गांव शामिल है, बुंदेलखंड की जमीन पर खेती इसलिए नहीं हो पाती थी क्योंकि पानी नहीं था, जब यह परियोजना तैयार होगी और पानी पहुंचेगा तब पंजाब और हरियाणा से ज्यादा आर्थिक समृद्धि बुंदेलखंड में आ जाएगी। पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा कि प्रदेश में पूर्व में 07:50 लाख हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई हुआ करती थी, प्रदेश की भाजपा सरकार आने के बाद अभी 45 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है और जिसे बढ़ाकर अब लक्ष्य एक करोड़ हेक्टर में सिंचाई का हैं, इस दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना से अनेक किसान लाभान्वित होंगे, लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा, पीने के पानी की समस्या हल हो जाएगी। यह योजना हमारे पूरे बुंदेलखंड को पानी से तरबतर करेगी। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत जिले के हटा एवं पटेरा के 266 ग्राम लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर पावर पांइट के माध्यम से केन-बेतवा लिंक परियोजना सबंधी आवश्यक जानकारी दी गई।