Spread the love

पहले जमकर पिलाई शराब मदहोश होने पर उतार दिया मौत के घाट
भोपाल। गांधी नगर थाना इलाके में एक झूला व्यवसायी की उसके दो नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट करने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपियो ने हत्या से पहले मालिक को जमकर शराब पिलाई फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर मार डाला। वारदात के झूला मालिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने तुरंत ही एक्शन मे आते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नई बस्ती गॉधी नगर में रहने वाला महेश मेहरा (32) फेरी लगाकर बच्चो को झूला झुलाने का काम करता था, अधिकतर वह एयरोसिटी रोड स्थित नई बस्ती के मैदान में झूला लगाता था। उसके झूला पर नई बस्ती में रहने वाला रघुबीर अहिरवार बीते कई सालो से काम कर रहा था। नौकर रघुबीर का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, जिससे जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। इसे लेकर झूला मालिक महेश अक्सर रघुबीर की प्रेमिका के बारे में आपत्तिजनक बातें कहते हुए उससे सेटिंग कराने और अकेले में मिलने के लिये भेजने की बातें कहता था। उसके कमेंटस और बातो से रघुबीर के मन में महेश के लिये काफी नफरत भर गई थी। कई बार रघूवीर ने उससे ऐसी बातें न करने को कहा इस पर महेश उससे दुर्व्यवहार करते हुए उसकी सैलरी भी रोक लेता था। रविवार को झूला बंद करने के बाद करीब नौ बजे दोनों ने नई बस्ती में एक साथ शराब पी उसी दौरान रघूवीर का रिश्ते का भाई नरेंद्र आहूजा भी वहॉ आ गया। बाद में तीनों महेश की बाइक से लालघाटी चले गए वहाू से वह ईटखेडी बाईपास की और जा रहे थे, इसी दौरान महेश ने शराब के नशे में एक बार फिर रघुवीर से उसकी होने वाली पत्नी के बारे में सेटिंग करवाने की बात कहने लगा। इस पर पहले से आक्रोशित रघुवीर आगबबूला हो गया और उसने नरेंद्र के साथ मिलकर महेश को ठिकाने लगाने की भयानक योजना बना डाली। प्लानिंग के मुताबिक रात में ही रघुवीर और नरेंद्र बाइक से महेश को एयरोसिटी रोड बड़वाई जोड़ के पास अंदर एक सुनसान जगह ले गए। वहॉ एक चौराहे पर दोनो ने पहे तो रघुवीर के साथ लकड़ी से जमकर मारपीट की। मारपीट के कारण महेश जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरने पर बाद दोनों ने बड़े पत्थर से रघुवीर के चेहरे और सिर पर बारी-बारी से कई वार करउसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने महेश की लाश को घसीट कर रोड किनारे बनी नाली में फेंका और झाड़ियो से छिपाकर बाइक से भाग गए। इधर महेश के परिजनों ने उसके गायब होने पर काफी तलाश के बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराते हुए हुए रघूवीर पर संदेह जताया था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की जिसमें उसने महेश की हत्या का खुलासा कर दिया। शव की पहचान मृतक महेश मेहरा के भाई दीपक मेहरा ने की पुलिस ने दीपक की रिपोर्ट पर मामला कायम किया है। मामले में आरोपी रघूवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं उसके रिश्ते के भाई नरेंद्र की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *