बालोद । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता मोहम्मद अकबर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस बालोद जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया है। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने आरोपों का खंडन करते हुए मामले को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। शिक्षक देवेंद्र ठाकुर के लिखे सुसाइड लेटर में मोहम्मद अकबर का नाम था। इस पूरे मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी विरोधी है। शिक्षक देवेंद्र ठाकुर के कथित सुसाइड नोट के आधार पर रविवार को अकबर, मदार खान उर्फ सलीम खान, हरेंद्र नेताम और प्रदीप ठाकुर के खिलाफ डौंडी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) एवं 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ठाकुर क्षेत्र के ओडगांव गांव स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ था। उन्होंने तीन सितंबर को घोटिया गांव में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तब ठाकुर की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें उसने पूर्व मंत्री अकबर, खान, नेताम एवं प्रदीप ठाकुर को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में कहा गया है कि चारों ने कथित तौर पर नौकरी दिलाने के लिए पैसे लिए, लेकिन उन्होंने न तो नौकरी दी और न ही पैसे लौटाए।