Spread the love

जनसुनवाई में आज से लगेंगे पाँच-छह काउंटर अतिरिक्त

जनसुनवाई स्थल पर ही होंगे स्वास्थ्य परीक्षण,आधार कार्ड आदि कार्य

            दमोह । कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिको से कहा आज 10 सितम्बर को जन सुनवाई है, जन सुनवाई में जनता बड़ी संख्या में यहाँ पर आती है, तो एक पंथ दो का काज हो जाए, दो लाभ उनको मिल जाए, इस दृष्टि से आज से व्यवस्थाओं में और विस्तार किया जा रहा हैं। इस बार जनसुनवाई में पांच से छह तरह के काउंटर लगा रहे हैं, पहला काउंटर जन सुनवाई के पंजीयन का होगा, दूसरा काउंटर आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित होगा, तीसरा काउंटर हेल्थ चेकअप से सम्बंधित होगा, जिसमें बी.पी., शुगर आदि की जांच की जाएगी, चौथा काउंटर आधार कार्ड अपडेशन के संबंध में होगा, आधार कार्ड की मोबाइल से लिंकिंग के संबंध में होगा और एक काउंटर ई.के.वाई.सी. वाला होगा, इस तरीके से पांच-छह काउंटर नए लगा रहे हैं, इससे नागरिकों को यह फायदा होगा, ग्रामीण जनो को या शहरी जन जो भी जनसुनवाई में आते हैं, उनकी जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण की भी पहल होगी और साथ में उनके अतिरिक्त बताये गये  काम भी जनसुनवाई में पर हो सकेंगे। आज से यह व्यवस्था लागू की जा रही हैं कलेक्टर श्री कोचर ने सभी से आग्रह करते हुये कहा इस व्यवस्था का लाभ लें, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए, ई-केवाईसी के लिए, आधार कार्ड अपडेशन के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं स्वयं का मोबाईल नंबर आदि दस्तावेज लेकर आने हैं, यह दस्तावेज आप ले करके आए और इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *