घर पर ईडी ने छापामार कार्रवाई करते सीआरपीएफ की तैनात
इन्दौर । एक सनसनीखेज कार्रवाई के चलते इन्दौर शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गोलू अग्निहोत्री दुबई से इन्दौर आए थे इसी दौरान उसे ईडी ने एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया। उनके चंदन नगर स्थित आवास पर भी केन्द्रीय जांच दल ने छापामार कार्रवाई करते सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। फिलहाल केन्द्रीय जांच दल की और से गोलू अग्निहोत्री की गिरफ्तारी और उनके घर पर छापेमारी को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ इस कार्रवाई को उज्जैन में सटोरिए पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी के संदर्भ से जोड़ा जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय थाना चंदन नगर को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। बता दें कि 14 जून 2024 को उज्जैन में पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए थे।इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था। फिलहाल जांच एजेंसियों ने गोलू अग्निहोत्री के घर से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए हैं। गोलू अग्निहोत्री के घर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां सुरक्षाकर्मी घर के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय एजेंसी ने यह कदम उठाया है। अभी तक मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती से स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।