Spread the love


नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रति माह महिला सम्मान योजना की घोषणा की है तो वहीं 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में हर तरह का इलाज मुफ्त दिए जाने का भी ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना के तहत आम आदमी पार्टी सोमवार से लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का ऐलान किया। सोमवार से दिल्ली में रहने वाली महिलाओं और बजुर्गों का इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के कई मंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सडक़ों पर उतरेंगे और खुद घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि किसी भी योजना के लिए महिलाओं या बुजुर्गों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी की टीम दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाएगी और महिलाओं, बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेगी और उन्हें स्मार्ट कार्ड की तरह एक गारंटी कार्ड मुहैया कराएगी।
वोटर कार्ड साथ रखना होगा
केजरीवाल ने ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि महिलाएं और घर के बुजुर्ग रजिस्ट्रेशन अभियान के दौरान अपना वोटर कार्ड साथ रखें। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटरों का नाम काटने की कवाद चल रही है और आश्वासन दिया है कि अगर लोग अपने इलाके में रह रहे हैं और उनके पास वोटर कार्ड मौजूद है तो आम आदमी पार्टी उनके नाम फिर से वोटर लिस्ट में डलवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *