

छिंदवाड़ा। सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत चल रहे खेलों के मैदान हैंडबॉल, शूटिंग,फुटबॉल, हाई जंप, आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत चल रहे खेलों के मैदान हैंडबॉल, शूटिंग,फुटबॉल, हाई जंप, लॉन्ग जंप,नेटबाल एवं बैडमिंटन के खेलों का महापौर श्री विक्रम अहके ने निरीक्षण किया तथा उत्साह वर्धन किया महापौर जी ने कहा कि माननीय सांसद विवेक बंटी साहू जी के मार्गदर्शन में संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा खेलमय हो गया है उनके साथ भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री अंकित सोलंकी जी ने बताया कि सांसद जी के निर्देश अनुसार सभी खेलों में प्रतिभागी संसदीय क्षेत्र के कोने-कोने से हिस्सा ले रहे हैं आने वाले समय में इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी छिंदवाड़ा का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक रोशन करेंगे इस अवसर पर सभापति श्री मनोज कुशवाहा, सभापति श्री जागेंद्र अलडक, श्री योगेश्वर चौरिया एवं श्री अंकित तिवारी आदि भी उपस्थित थे ।