
जबलपुर। रांझी थाने में सोमवार की उस वक्त हंगामा हो गया जब मंडला से लाए कुछ ग्रामीणों का धर्मांतरण कराए जाने का आरोप विश्व हिन्दू परिषद ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचे| पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के संजय तिवारी और नवीन सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह मंडला के महाराजपुर से एक बस में करीब 40-50 लोगों को बस में भरकर भंवरताल गार्डन के समीप स्थित चर्च लाया गया है, जहां उनका धर्मांतरण कराया जाना है। यह सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भंवरताल पहुंचे। जिन्हें आता देखकर मंडला से आए आदिवासियों को वापस बस में बैठा कर वहां से रवाना कर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा करते हुए रांझी बड़ा पत्थर में बस रुकवाई और उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की, धर्मांतरण का संदेह होने पर उन्हें लेकर रांझी थाना पहुंचे। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आदिवासियों के साथ कुछ अन्य वे लोग भी थे, जिन्हें धर्मांतरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रांझी थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।