
जबलपुर। सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर महिला मित्र के साथ घूमने निकले युवक पर महिला के पति और भाई ने चाकू से दनादन हमला कर दिया| इस घटना क्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| युवक का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है जबकि महिला अपने पति की हरकतों से नाखुश थी| इसके बाद युवक और महिला की सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई, इसके बाद दोनों की व्हाटसएप चैटिंग होने लगी और दोनों मिलने जुलने लगे| यह बात महिला के पति को पता लगी तो उसने अपने साले के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया|
खितौला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पनागर निवासी रंजीत कुशवाहा का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है| तलाक के बाद उसकी दोस्ती जबलपुर के घमापुर क्षेत्र की एक महिला से हो गई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। हाल ही में रंजीत और महिला घूमने के लिए बाहर गए थे, जिसकी खबर महिला के पति रोहित व भाई आशुसिंह को लग गई। जैसे ही रंजीत और महिला सिहोरा रेलवे स्टेशन पर उतरे महिला के पति राहित और भाई आशुसिंह ने रंजीत पर चाकू से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। यह घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| खितौला पुलिस मामलें की जांच कर रही है|