
तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी, मोबाइल स्विच ऑफ
जबलपुर। विजयनगर स्थित जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन द्वारा व्हाटसएप स्टेटस में प्रभु श्रीराम और उनके भक्तों को लेकर की गई अमार्यादित टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बाद विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है| इसके बाद मेबन अपना मोबाइल फोन स्वीचऑफ कर फरार हो गया|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 व 352-2 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमों ने उसके घर और आफिस में दबिश दी, लेकिन वह तब तक फरार हो गया था और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि विजय नगर स्थित जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने सोशल मीडिया स्टेटस पर भगवान और उनके भक्तों को लेकर एक अमार्यादित वीडियो लोड किया था जो वायरल होते ही आक्रोश का कारण बना| हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की थी| पुलिस के अनुसार इस मामले में स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।