Spread the love

विवादित टिप्पणी करने वाला मोबाइल पुलिस को नहीं मिला
जबलपुर। भगवान राम पर अमार्यादित टिप्पणी करने के आरोपी जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन को एक दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की और मेबन को लेकर स्कूल, ऑफिस पहुंची | उसके घर में भी उस मोबाइल को तलाश गया जिस मोबाइल से उसने विवादित टिप्पणी की थी| हालांकि पूछताछ में मेबन ने बताया कि उसका कोई दोष नहीं है| उसका मोबाइल फोन हैक हो गया था| हालांकि पुलिस को मोबाइल नहीं मिला| पूरे मामले में साक्ष्य के तौर पर मोबाइल फोन रिकवर करना आवश्यक है। मेबन ने पुलिस को बताया की उसका मोबाईल कहीं गिर गया है. इसके बाद पुलिस ने अखिलेश मेबन को जेएमएफसी कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसका जेल वारंट जारी हो गया. पुलिस ने मेबन को जेल दाखिल कराया.
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अभी मोबाइल फोन रिकवर करने के प्रयास चल रहे हैं। इसी के चलते जॉय सेकेंडरी स्कूल, आफिस और अखिलेश मेबिन के घर में सर्चिंग की गई है। लेकिन मोबाईल नहीं मिला, पूछताछ में मेबन ने मोबाईल गिरने की बात कही है.
यहां उल्लेखनीय है कि जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन को कोच्चि केरल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर रविवार को शहर लाया गया।
उक्त मामले में विहिप की दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजक नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर मेबन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए शहर छोड़कर भाग गया था, जिसे केरल से गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस जबलपुर पहुंची। तलाश में जुटी पुलिस को मेबन के कोच्चि से विदेश भागने की जानकारी लगी थी उसके बाद पुलिस ने कोच्चि एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की मदद से मेबिन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद विजय नगर थाने की एक टीम को कोच्चि भेजा गया था। पुलिस की टीम रविवार की सुबह मेबिन को कोच्चि से लेकर जबलपुर पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *