Spread the love

बड़वानी। नीमच के फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने डीएसपी ग्लैडविन एडवर्ड और प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बड़वानी के एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार फरार हो गए हैं। यह मामला 2009 का है। नलवा निवासी बंसी गुर्जर का कथित एनकाउंटर किया गया था। इस कार्रवाई में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वेद प्रकाश और मनासा के एसडीओपी अनिल पाटीदार समेत 20 लोग शामिल थे। बंसी पर जोधपुर पुलिस पर हमला कर एक आरोपी को छुड़ाने का आरोप था।
2012 में मामले का सच सामने आया। तत्कालीन आईजी उज्जैन उपेंद्र जैन की टीम ने बंसी गुर्जर को जीवित पकड़ा। बंसी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को मृत घोषित करने की साजिश रची थी। राजस्थान के छोटी सादड़ी निवासी घनश्याम धाकड़ ने भी ऐसा ही किया था। 2014 में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जांच सौंपी गई। एजेंसी ने डीएसपी ग्लैडविन और प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया है। दोनों दो दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। बड़वानी एसपी जगदीश डाबर के मुताबिक, पाटीदार ने 2 अप्रैल को मां की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ली। अगले दिन उन्होंने व्हाट्सएप पर 12 दिन की छुट्टी का आवेदन भेज दिया। इसके बाद से वे फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *