Spread the love

मंगेतर सहित भाई- बहन के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल / सागर। महिला थाना पुलिस ने ऐशबाग निवासी युवती की शिकाय पर उसके रेलकर्मी मंगेतर सहित उसके भाई, बहन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है, कि अगले महीने उनकी शादी होना तय थी, जिसकी सारी तैयारियां भी हो चुकी थी। लेकिन शादी से पहले मंगेतर दहेज में पांच लाख नकद और बुलेट की मांग करने लगा। अचानक की गई डिमांड को पूरा करने में उसके परिवार वालो ने असर्थता जताते हुए उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया लेकिर मंगेतर और उसके परिवार वाले अपनी मांग पर अड़े रहे और रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूलरूप से जिला सागर की रहने वाली है, और यहां ऐशबाग क्षेत्र में किराए से रहती है। उसकी सगाई बीना में रहने वाले रेलकर्मी सुरेश कुशवाह से 17 जनवरी 2025 को हुई थी, और शादी अगले माह मई में होना तय हुआ था। युवती के घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से जारी थी, वहीं मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग बुकिंग और जरूरी सामान की खरीददारी भी कर ली गई थी। इधर सगाई के बाद युवती और सुरेश के बीच मोबाइल पर बातीचत होने लगी थी। आरोप है की बीते दिनो बातचीत के दौरान सुरेश ने युवती से कहा कि उसके बड़े भाई भूपेन्द्र कुशवाह और बहन रेखा दहेज में 5 लाख नगद और बुलेट की मांग कर रहे हैं। जब युवती ने सुरेश से कहा कि सगाई के समय तो ऐसी कोई डिमांड नहीं थी, साथ ही युवती ने कहा की शादी से पहले अचानक इतनी बड़ी डिमांड को पूरा करना उसके परिजनों के लिये मुश्किल है। लेकिन मंगेतर के परिवार वाले अपनी मांग पर अड़े रहे। आखिरकार मार्च माह के आखिर में लड़के वालो ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद कई दिनो तक लड़की के परिवार वालो ने वर पक्ष के लोगों को मनाने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तब पीड़िता थाने जा पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने सुरेश कुशवाह, भूपेन्द्र कुशवाह व रेखा कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *