
जबलपुर में वक्फ संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन
जबलपुर। वक्फ एक्ट में हुये संशोधनों के खिलाफ रविवार को मुफ्ती ए आजम मौलाना मुशाहिद रजा कादरी के नेतृत्व में मंडी मदार टेकरी मैदान में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया. जहां उलेमाए किराम, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे. यहां वक्फ संशोधनों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया.
मुफ्ती आजम ने सरकार पर मुस्लिम समुदाय को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले तीन तलाक बिल लाई और अब वक्फ बिल ले आई है। वक्फ एक्ट में जिस तरह के संशोधन सरकार ने किये हैं, उसके बाद देश की हर नई पुरानी मस्जिद कब्रस्तान इबादतगाह खतरे में आ गई है. उनका कहना था कि अगर सरकार मुस्लिम समुदाय की वास्तव में चिंता करती है, तो उन्हें नौकरियां और शिक्षा के लिए सहायता दी जानी चाहिए। मुफ्ती ए आजम ने कहा कि मुस्लिम समाज अपने धार्मिक और कानूनी अधिकारों से किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगा।