
विधायक घनघोरिया के नेतृत्व में गोहलपुर थाने का घेराव
जबलपुर। बिगड़ती कानून व्यवस्था, वाहन चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली और बेलगाम यातायात को लेकर पूर्व विधानसभा के विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में शनिवार दोपहर गोहलपुर थाने का घेराव किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा, दिनेश यादव, अभिषेक यादव, रामदास यादव, रीतेश अग्रवाल, ताहिर अली, पार्षद शफीक हीरा, कलीम खान, गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, मुन्नू पंडा , जितेन्द्र ठाकुर, कांग्रेस नेता हामिद मंसूरी, आजम खान, आबिद मंसूरी, निहाल मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे.
श्री घनघोरिया ने यहां कहा, गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराध बेलगाम हो रहे हैं. पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिये गलियों कुलियों में खड़े होकर आमजन का चालान काट रही है. थाने अंतर्गत आने वाले किसी चौराहे में पुलिस मौजूद नहीं रहती. पूरा पुलिस बल वसूली में लगा है. यातायात बेलगाम हो चुका है. आज के यह प्रदर्शन पुलिस प्रशासन के लिये चेतावनी है की अपनी कार्यप्रणाली ठीक करें. वर्ना आने वाले दिनों उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. गौरतलब है की पूर्व में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विधायक लखन घनघोरिया अभियान चला रहे हैं.
घमापुर और बेलगाम थाने का भी होगा घेराव…
इसी क्रम में शनिवार को गोहलपुर थाने का घेराव किया गया. आगामी 13 अप्रैल रविवार को घमापुर थाने और 17 अप्रैल को बेलगाम थाने का घेराव किया जाएगा.