13 अप्रैल 2025 को एमएलबी स्कूल में लगेगा बुक एक्सचेंज मेला
अभिभावक अपने बच्चों की पुस्तक दान कर सकेंगे इसी तरह जरूरतमंद विद्यार्थी इसी दिन पुस्तक प्राप्त भी कर सकेंगे

दमोह : बुक एक्सचेंज मेले से जिले में नया कल्चर विकसित होगा। एक दूसरे की मदद कर सकेंगे। शासकीय-अशासकीय स्कूल प्रबंधन से आग्रह हैं इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इसे सफल बनाएं। इस आशय के बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बुक एस्कचेंज मेले में बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया 13 अप्रैल 2025 को एमएलबी स्कूल घंटाघर के पास दमोह में बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले में बड़ी संख्या में पुस्तक दान करने वाले व जरूरतमंद विद्यार्थी जिन्हें निशुल्क पुस्तकों की आवश्यकता है वह उपस्थित रहेंगे।
बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा सुझाव दिए गए। आयोजन समिति ने सभी प्राचार्य से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में अभिभावकों को इस मेले में सूचित करने का कष्ट करें ताकि वह अपनी सहभागिता कर सके।अभिभावकों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य जो ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक अथवा अन्य लेखन सामग्री दान देना चाहते हैं वह भी इस मेले में सादर आमंत्रित है। बैठक का आयोजन शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आनंद विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राचार्य रमेश व्यास, तमसील कुरैशी, ऐ पी सी मोहन राय, निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।