दमोह: जिले में सरकारी कार्यालयों के अलावा यदि किसी निजी दुकान या किसी निजी कार्यालय में आधार केंद्र का संचालन (नए आधार कार्ड बनाना, डेमोग्राफिक अपडेट, बायोमैट्रिक अपडेट) होना पाया जाता है, अथवा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क की राशि आधार ऑपरेटर द्वारा ली जाती है, तो इसकी सूचना / शिकायत दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर दर्ज कराई जा सकती है। सूचना देने वाले / शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।