Spread the love

648 मरीजों की आंखों का चेकअप उपरांत 477 को चश्मे वितरित कर 52 मरीज को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेत चित्रकूट के लिए जाने की दी सलाह

दमोह : असाटी समाज दमोह की तीनों समितियो के द्वारा शहर स्थित असाटी वार्ड-1 संस्कार भवन में श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण कर भव्य एक आयोजन किया गया.जिसमें असाटी समाज अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, युवा अध्यक्ष विनय असाटी और महिला अध्यक्ष नेहा असाटी ने बताया कि यह शिविर का आयोजन शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुभारंभ हुआ, जो 3 बजे तक चलता रहा. जिसमें सिर्फ असाटी समाज नहीं बल्कि सभी समाज के मरीजों ने पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाया. उन्होंने बताया कि लगभग 648 मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया और 477 मरीजो को चश्मा प्राप्त हुए तथा 52 मरीज को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए रवाना किया जाएगा. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में तीनों समितियों के पदाधिकारी,संरक्षक, मार्गदर्शक मंडल, सलाहकार  सदस्यों के साथ शिविर के संयोजक सत्यप्रकाश असाटी, सहसंयोजक शुभम सेवाराम असाटी और महिला सहसंयोजक नंदिनी सुरेंद्र असाटी का विशेष योगदान रहा. साथ ही इस भव्य व सफल शिविर आयोजन के विशेष आकर्षण के केंद्र रहे. इस अवसर पर चित्रकूट से आए डॉक्टर शुभम मिश्रा के अलावा समस्त असाटी समाज दमोह की विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *