Spread the love

श्रमदान में सभी का सहयोग के लिए कलेक्टर श्री कोचर ने किया आभार व्यक्त कहा आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहे

सामाजिक संगठनो, स्वयंसेवी, वार्ड वासियों ने सहभागिता निभाई

दमोह : जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन दमोह के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से प्राचीन एवं ऐतिहासिक दीवान जी की तलैया में गहरीकरण एवं सफाई हेतु एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 42 वें साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम में नगर के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों तथा जागरूक नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यह कार्यक्रम स्वच्छता, जल संरक्षण और जनसहभागिता के अद्भुत समन्वय का उदाहरण बना, जो नगरवासियों को प्रेरणा देने वाला कदम सिद्ध हुआ। श्रमदान में  सभी का सहयोग के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा आगे भी  ऐसा सहयोग मिलता रहे।

            इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कलेक्टर श्री कोचर का सपना हैं कि जिले के जितने भी तालाब है, वह स्वच्छ हो, सुंदर हो, उनमें जैसे पूर्व में जल भरा रहता था, वैसा जल हो, उसका उपयोग भी वैसा ही हो जैसे पूर्व में होता है। इसी उद्देश्य से सबसे पहले दीवानजी की तलैया में जन सहयोग से साफ करने का बीड़ा उठाया है। यहां अभी पानी डाइवर्ट किया था। कुछ जगह से पानी वापस से लोगों ने कुछ समस्याओं के चलते वापस वहाँ जाने लग गया है जिसे पूरी तरह से डाइवर्ट करा रहे हैं और उसकी सफाई में जो जन सहयोग मिल रहा है जिसके लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा सफाई हो जाएगी तो वापस से आपका जो तालाब है, वह फिर से वैसे ही हो जाएगा।

            संत निरंकारी मंडल के राजेश कुमार सोनी ने कहा स्वच्छता अभियान में आए हैं और भारत के नागरिक होने के नाते जल की सुरक्षा, जल की साफ सफाई होना सभी का कर्तव्य हैं। हम लोग खुशी-खुशी यहाँ पर सेवा करने के लिए आए हुए हैं। आसाटी समाज की नेहा आसाटी ने कहा हमें अपने घर के आसपास, अपने गली, मोहल्ले, शहर सब जगह साफ सफाई रखनी चाहिए ताकि बीमारियों से बचाया जा सके और हमारे आने वाली पीढ़ी को भी स्वस्थ्य रखा जा सके। यहाँ जवारे विसर्जन होते थे लेकिन अब ऐसी स्थिति है यहाँ गंदगी के कारण इस बार जवारे विसर्जन के लिए कुंड बनाके जवारे विसर्जन करना पड़ा। इसकी साफ सफाई करके हम इसको पहले जैसा बनाएं और जैसा पहले प्राचीन समय से चला आ रहा है वैसा हो जाए यही प्रयास किया जा रहा हैं। गायत्री परिवार की विद्या राजपूत ने कहा आज हम लोग सब सफाई करने के लिए आए हैं सब बहने मिल के आए और यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

श्रमदान में सम्मिलित प्रमुख संस्थाएं

            महाराष्ट्र समाज दमोह, असाटी समाज दमोह, गायत्री परिवार, विश्व हिंदू परिषद, पतंजलि योग समिति, निरंकारी मिशन, प्रयास पर्यावरण संस्था, श्रीराम मंदिर सेवा समिति, शिवाजी पार्क समिति, चौरसिया युवा मंडल, महाराजा छत्रसाल समिति, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, गुरु पूर्णिमा उत्थान समिति, निर्झर प्रयास, छात्र सर्व कल्याण समिति, जिला योग समिति, अनहत कला केंद्र, मिशन जन जागृति आदि संस्थाओं के सदस्यों ने स्वेच्छा से श्रमदान में भाग लिया।

 छात्रों द्वारा निभाई गई विशेष भूमिका

            कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास से जुड़े छात्र-छात्राएं, परामर्शदाता एवं जन अभियान परिषद के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। साथ ही सम्मानीय मीडियाजनों ने भी अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर एसडीएम दमोह सहित विभिन्न समाजिक एवं स्वंयसेवी संगठनों के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय मीडियाजन, वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *