
पीएटी की निशुल्क क्लासेस का कलेक्टर श्री कोचर ने लिया जायजा
दमोह: कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कृषि विभाग के नेतृत्व में और जिला प्रशासन के सहयोग से पी.ए.टी की निशुल्क क्लासेज शुरू की गई हैं, उसका जायजा लिया गया है और बड़ी खुशी है, कि हमारे पूरे जिले के दूरदराज से आए 90 से अधिक बच्चे यहाँ पर प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की क्रैश कोर्स कर रहे हैं, यह न केवल दमोह जिले का पूरे प्रदेश में बल्कि पूरे देश में अपने किस्म का पहला प्रयास है। इसके लिए कलेक्टर श्री कोचर ने उपसंचालक, कृषि विभाग के सभी अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य और उनकी पूरी टीम, स्कूल शिक्षा विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग के सारे शिक्षकगण जो की यहाँ पर पढ़ा रहे हैं, उन सभी को बधाई और धन्यवाद दिया है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा उनके प्रयास से यह कोर्स यहाँ पर शुरू हो पाया है। इसका श्रेय उन सबको ही जाता है, दमोह कृषि प्रधान जिला है, और ऐसे जिले में जो बच्चे कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, वह कृषि की तकनीक सीखें। कृषि को अपने जीवन का अंग बनाएं, इसके लिए वह बी.एस.सी एग्रीकल्चर करें, एम.एस.सी एग्रीकल्चर करें, कृषि वैज्ञानिक बनें ताकि वह अपने जिले को बेनिफिट कर सकें। इस उद्देश्य से यह नींव का पत्थर रखा गया है, और आगे चल कर के यह वट वृक्ष बनेगा। यह तो अभी शुरुआत थी क्रैश कोर्स शुरू किया गया है, कृषि विभाग के अधिकारी सभी बहुत उत्साहित हैं, और उनका यह प्रण है, कि इस साल से एक रेगुलर बैच जो पूरे साल भर का होता है, वह शुरू करेंगे और इस बारे में भी विचार किया जा रहा हैं, हम एक सुपर सेक्शन बनाएं जिसमें इसी स्कूल में सारे बच्चे पढ़े और इनको स्कूल की पढ़ाई भी मिले यह पी.ए.टी की कोचिंग भी नि:शुल्क मिल जाए। उन्होंने कहा मुझे आशा ही नहीं पूरे विश्वास है, कि इस प्री- एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग की जो व्यवस्था यहाँ कृषि विभाग ने की है, उससे दमोह जिले के बेटे, बेटियां जो हैं, वह बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
