
अपराध थाने में सट्टे के साथ आईटी एक्ट का पहला मामला दर्ज, 3 गिरफ्तार
जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट सट्टे में जबलपुर जिले में कल पहली एफआईआर क्राइम ब्रांच के थाने में दर्ज हुई जिसमें सट्टे की धारा के साथ साथ आईटी एक्ट की धारा भी लगाई गई है| पुलिस के मुताबिक पाटन कटंगी लिंक रोड पर एक मकान में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चला रहा जिस पर हर बॉल, हर रन और हर विकेट पर दाव लगवाये जा रहे थे| मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने छापा मारा, यहां तीन सटोरिए पकड़े गए जिनके पास से नगदी 33 हजार 500 रूपये, 8 मोबाईल, 1 लैपटाप आदि जप्त किया गया है|
क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने माढ़ोताल थाना अतंर्गत कटंगी-पाटन लिंक रोड स्थित एक मकान में दबिश दी गई|
क्राइम ब्रांच हुकुम चंद पटेल के बगल वाले घर की छत पर चढ़कर उसके ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो वहां तीन लोग बैठकर सट्टा लिख रहे थे, जिनके पास रजिस्टर में लाखों का हिसाब किताब था। तिलक भूमि तलैया बड़ा फुहारा कोतवाली निवासी 29 वर्षीय निखिल उर्फ निक्की जैन, 56 वर्षीय राकेश जैन और सराफा दरहाई कोतवाली निवासी 49 वर्षीय आनंद जैन शुभलाभ सट्टा एम्पलीकेशन से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे|
आरोपियों के पास से 33 हजार 500 रुपए नगद, लैपटॉप जब्त किए गए हैं| कार्रवाई के दौरान एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, अमित पटेल, आरक्षक त्रिलोक पादरी और राजेश म्हात्रे मौजूद थे।
गलत नाम से प्रयोग कर रहे थे मोबाइल………….
क्राईम ब्रांच के थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों के फोन नंबर पूछकर जब सायबर सेल की सहायता से नंबरों का सत्यापन कराया गया, तो पता चला कि राकेश जैन द्वारा जो दोनों नंबर बताए गए हैं , वे दोनों गलत नाम से उपयोग किए जा रहे हैं। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत भी कार्रवाई की गई। संभवत: यह सट्टा का पहल मामला है, जिसमें सट्टा की धाराओं के साथ आईटी अपराध की धाराएं भी लगाई गई हैं।
पुलिस ने तीनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4, 4(क) सट्टा एक्ट तथा 66(सी) आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।