
जबलपुर। पाटन थाना अतंर्गत चौधरी मोहल्ला पाटन में एक महिला ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई है| बताया गया है कि ससुराल पक्ष महिला से मायके से 10 लाख और एक व्हीलर लाने की मांग कर उसे प्रताड़ित करते है|
पाटन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी मोहल्ला पाटन निवासी 29 वर्षीय श्रीमति अर्चना प्यासी की शादी सुभाष वार्ड थाना कोतवाली जिला मंडला निवासी 35 वर्षीय सचिन ज्योतिषी से गत 22 अप्रैल 2022 को हुई थी| उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी की थी| तीन माह तक ससुराल वालों ने अच्छे से रखा उसके बाद पति सचिन , सास शशि तथा ननद पूजा छोटी छोटी बातों के लेकर झगड़ा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे एवं मायके से दहेज में एक व्हीलर एवं 10 लाख रूपये की लाने की मांग करने लगे, मना करने पर पति सचिन उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता था| गत अक्टूबर 2022 में उसके साथ मारपीट कर पति ने उसे जबरदस्ती उसके मायके छोड़ दिया, तब से वह मायके में रह रही है| गत 7 मई 2024 को वह अपने छोटे भाई आशीष एवं मां के साथ अपनी ससुराल गयी तो पति, सास, ननद ने उसे बाहर से ही भगा दिया| गत 25 नवंबर 2024 को वह फिर से ससुराल गयी और वहीं रूक गयी। वहां रूकने पर उसके पति एवं सास ने उसके साथ मारपीट की| उसने अपनी मां को फोन पर जानकारी दी और अपने मायके पाटन आ गई। पुलिस ने आरोपी पति, सास और ननद के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 85 भारतीय न्याय संहिता के तहत तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।