Spread the love

शाजापुर: शहर के सरकारी जिला अस्पताल के पार्किग स्थल पर अवैध अतिक्रमण कर कियोस्क सेंटर संचालित किया जा रहा था। प्रशासन को यहां फर्जी दस्तावेज बनाए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर सोमवार को राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम द्वारा कियोस्क सेंटर पर रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर व दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके साथ ही अस्पताल परिसर से कब्जा भी हटा दिया गया है। मामले में जांच के बाद सेंटर संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि समाचार के माध्यम से अस्पताल परिसर में संचालित कियोस्क सेंटर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। हमारे द्वारा मौके से कम्प्यूटर, प्रिंटर और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मामले में जांच की जा रही है। जांच में सामने आई स्थिति अनुसार कियोस्क संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यहां से मिले दस्तावेज और कम्प्यूटर डाटा की जांच कर रहे हैं।

अतिक्रमण कर बनाया सेंटर हटाया

अस्पताल परिसर में कियोस्क सेंटर का सामान जब्त करने के साथ ही अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ीनुमा कियोस्क सेंटर को भी हटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ही कियोस्क सेंटर के टेंट तंबू हटाए। एक घंटे से अधिक समय तक ये कार्रवाई चली। इस दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. एमके जोशी भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती उजागर

प्रशासन द्वारा सोमवार को कियोस्क सेंटर पर की गई कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती भी उजागर हुई है। दरअसल दो वर्ष से अधिक समय से अस्पताल परिसर की पार्किंग में अवैध कब्जा कर यह सेंटर संचालित किया जा रहा था। यहां फर्जी दस्तावेज बनाए जाने की शिकायत भी पूर्व में सामने आईं थीं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने अस्पताल में अतिक्रमण कर संचालित हो रहे कियोस्क सेंटर को न तो हटाया और न ही किसी तरह की कार्रवाई की।

By Systart Software

हमारे बारे मेंचंबल नव्राष्ट्र न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है। हमारा उद्देश्य एक सशक्त और सूचनात्मक समाज का निर्माण करना है। चंबल क्षेत्र की समसामयिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और सांस्कृतिक पहलुओं पर गहराई से नजर रखते हुए, हम आपको निष्पक्ष और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *