यात्रियों से जेवर और कैश लेकर लुटेरे फरार
छतरपुर। खजुराहो में शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे दो बदमाशों ने यात्री बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हाथ देकर पहले बस को रुकवाया, फिर कट्टा दिखाकर यात्रियों से पैसे और जेवर छीन लिए। लूट के दौरान उन्होंने तीन हवाई फायर भी किए और 15 मिनट में घटना को अंजाम देकर बाइक छोड़कर भाग निकले। बस लवकुश नगर से सतना जा रही थी, जिसमें 20 यात्री सवार थे। बस के ड्राइवर किशोरी कुशवाहा ने बताया कि बदमाशों ने हाथ देकर बस को रोकने को कहा, जिसे सवारी समझकर रोका गया। इसके बाद बदमाशों ने कट्टा दिखाकर गाली-गलौज की और फोन न करने की धमकी दी। महिलाओं से जेवर और कैश भी छीन लिया। कंडक्टर समीर अली ने कहा कि लुटेरे मेरे पास आए और कैश लेकर खेत की तरफ भाग गए। बस में मौजूद अवधेश पटेल ने बदमाशों का वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को सूचना दी गई और बाइक का नंबर नोट कर शिकायत दर्ज की गई। खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर दी है।
बढ़िया खबर
प्रजापक्ष को बधाई