
टोक्यो। हाल ही में जापान के एक क्रिएटर ने ‘स्मार्ट ब्रा’ का आविष्कार किया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। इस ‘स्मार्ट ब्रा’ की सबसे खास बात यह है कि यह हुक से नहीं, बल्कि फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन यानी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से खुलती है। ‘स्मार्ट ब्रा’ बनाने वाले क्रिएटर का नाम झावा वर्कस है, जो एक स्टूडेंट इनोवेटर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका डेमो वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दिखाया गया कि ब्रा को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड या क्लैस्प की बजाय पार्टनर के फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है। क्रिएटर ने इसे रिश्तों में धोखाधड़ी रोकने के लिए ‘प्लेफुल कॉन्सेप्ट’ के तौर पर डिजाइन किया है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अब सिर्फ आपका बॉयफ्रेंड ही आपकी ब्रा खोल सकता है!” जैसे ही यह वीडियो सामने आया, यूजर्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इस आइडिया को मजेदार बताया, तो किसी ने सवाल किया कि क्या यह पुरुषों के लिए भी बनाया गया है। इस पर क्रिएटर ने हंसते हुए जवाब दिया कि “इसे अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को गिफ्ट कर दीजिए।” यह वीडियो सिर्फ एक्स तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इंस्टाग्राम पर भी तेजी से वायरल हो गया।
हजारों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे तकनीक का नया आयाम बताया। टेक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस तरह के कॉन्सेप्ट आगे बढ़ते हैं, तो भविष्य में कपड़ों और एक्सेसरीज में भी सिक्योरिटी फीचर्स जुड़ सकते हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन अब सिर्फ स्मार्टफोन या सिक्योरिटी सिस्टम तक सीमित नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे रोजमर्रा की चीजों में भी इसकी एंट्री हो रही है। हालांकि, यह स्मार्ट ब्रा फिलहाल सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है और इसे अभी कमर्शियल तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस अजीबोगरीब लेकिन दिलचस्प इनोवेशन को देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं।
