Spread the love

दमोह l जिला न्यायालय में आयोजित नैशनल लोक अदालत में विद्युत अनियमितता के कुल 714 प्रकरणों में समझौता हुआ जहां पर litigation के कुल 109 नग एवं pre litigation के 605 नग प्रकरण शामिल किए गए l विद्युत अनियमितता संबंधित प्रकरणों में 30 प्रतिशत तक छूट जारी की गयी जहां पर लोगों ने बढ़ चढ कर अपने प्रकरणों के निपटारा में भाग लिया l

अधीक्षण अभियंता श्री अमित चौहान के नेतृत्व मे कार्यपालन, अभियंता श्री मोतीलाल साहू एवं समस्त वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता एवं कार्यालय सहायक ने मध्यस्थता कर विद्युत अनियमितता प्रकरणों के निपटारा कराने में विशेष योगदान दियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *