
दमोह- जिले के तारादेही वितरण केंद्र अंतर्गत झलौन 33@11 केवी उपकेंद्र में विद्युत विभाग द्वारा एक 10 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे पहले झलौन उपकेंद्र से 5़ प्लस 5 एमव्हीए के पावर ट्रांसफार्मर के माध्यम से 34 ग्रामों को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, जिसके कारण वोल्टेज व सप्लाई संबंधी समस्याएं सामने आती थीं। 5़ प्लस 10 एमव्हीए के ट्रांसफार्मर स्थापित होने से अब झलौन, बगदरी गुह्ची, गुबरा, बासापुरा, जनकपुरा, मगदुपुरा, अंचलपुरा, सेहरी, हरदुआ, बिसनाखेडी, ससना कला खुर्द, फुलर, कुद्पुरा, ओरियामल, तिपनी एवं धनेटा सहित 3480 उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विद्युत विभाग ने अवगत कराया कि जिले में कुल 17 पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराए गए हैं, जिनमें से एक 10 एमव्हीके क्षमता के हैं।

इन्हीं में से एक ट्रांसफार्मर का कार्य 14 दिसंबर 2025 को झलौन में पूरा किया गया है। इसके साथ ही कुछ दिन बाद तारादेही के 33@11 केवी उपकेंद्र में भी 5 एमव्हीए का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया जाएगा। जिले के अन्य 14 उपकेंद्र गैसाबाद, मुराछ, तेंदूखेड़ा, मडियादो, कुड़ई, कुम्हारी तारादेही, सिंग्रामपुर, शाखा, जबेरा, बनगांव, फुटेरा, बांदकपुर तथा दमोह शहर के किल्लाई नाका में भी आगामी दो महीनों के भीतर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का कार्य पूरा किया जाएगा। इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर संबंधित उपकेंद्रों से जुड़े ग्रामों में वोल्टेज की समस्या से स्थायी समाधान मिलेगा और उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। झलौन 33@11 केवी उपकेंद्र मे 10 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित होने वाला जिले का पहला 10 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर है।
