
दमोह। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं दमोह जिले के प्रभारी डॉ. संदीप सबलोक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में म.प्र. में किसानो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी, जैसी बुनियादी सुविधाये एवं फसल का उचित दाम नहीं मिल रहे है , सरकार की भावांतर योजना का लाभ अधिकांशतः व्यापारी वर्ग ही ले रहे है। भा.ज.पा. द्वारा चुनाव के समय किये गये सभी वायदे खोखले साबित हो रहे है, युवाओं को न तो रोजगार मिल पा रहा है और न ही विकास के लिये कोई बड़े प्रोजेक्ट यहां पर लगाये जा रहे है जिससे कि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। सड़को की हालत जर्जर है, शिक्षा व स्वस्थ्य से जुड़ी योजनायें भी जमीनी स्तर पर दम तोड़ रही है, जबकि विकास के नाम पर सरकार दो सालो में कई हजार करोड़ो रूपये का कर्ज ले चुकी है जिसकी वसूली अप्रत्यक्ष रूप से जनता से की जावेगी। नशे का कारोबार एवं भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर फल फूल रहा है, अपराधो का ग्राफ भी तेजी से बड़ा है इसके बाद भी भा.ज.पा. की डबल इंजिन की सरकार स्वयं का गुणगान करने में लगी हुई है जिसकी जमीनी हकीकत अब जनता भी समझ रही है, चुनाव के समय जनता से जो वायदे किये गये थे उन्हे भा.ज.पा. सरकार शीघ्र ही पूरा करे अन्यथा कांग्रेस जनता के साथ मिलकर सड़को पर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
