2 लाख 35 हजार के हथियारों के साथ कार जब्त
खरगोन। पंजाब से जिले में अवैध हथियार खरीदने आया एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी से 11 अवैध हथियार बरामद किए गए है, इनमें 7 देशी पिस्टल और 04 देशी कट्टे शामिल है। आरोपी से 2 लाख 35 हजार रुपए मूल्य के अवैध हथियारों के साथ ही एक स्वीफ्ट कार भी जब्त की गई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के साथी के साथ ही हथियार बेचने वाला फरार है।
एसपी धर्मराज मीना ने पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना गोगावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिलाली के पास खरग़ोन.खण्डवा रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर घेराबंदी की। इस दौरान यहां से गुजरने वाली स्विफ्ट कार को रोका गया। कार में दो युवक एक व्यक्ति भाग निकला, जबकि दूसरे युवक को कार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक ने अपना गगनदीप सिह पिता परविन्दर सिह जाति दिमाण निवासी वार्ड क्र. 03 बालाचौर जिला नवाशहर राज्य पंजाब का होना बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी पिस्टल मिली, जबकि कार में मिले बैग से 06 नग देशी पिस्टल एवं 04 नग देशी कट्टे मिले। पूछताछ में गगनदीप ने बताया है कि, मौके से भागे व्यक्ति का नाम सुनील है वो भी बालाचौर पंजाब का ही रहने वाला है। उक्त अवैध आम्र्स की डील ग्राम सिगनूर के रहने वाले विशाल सिकलीगर व उसके साथी ग्राम रेटवा के रवि से 01 लाख 70 हजार में खरीदे है। पुलिस ने उक्त मामले में विशाल सिकलीगर, रेटवा के रवि सहित मौके से फरार हुए सुनील के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विशाल सिकलीगर निवासी सिगनुर के पिता गुरुदयाल भी अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त मामले में जिला जेल खरगोन में निरुद्व है। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर 3.3 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा की है।