Spread the love

फिजूलखर्जी रोकने इच्छुक परिवार एवं नवजोड़े अवश्य उठाये लाभ-नपाध्यक्ष
बालाघाट। ज्योतिबा फुले जयंती पर 11 अप्रैल को नगरपालिका बालाघाट के तत्वावधान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही म 19वीं सदी के महान समाज सुधारक थे, उनकी प्रेरणा आज भी प्रासंगिक है। महात्मा फुले ने समाज में फैली महिला विरोधी कुरीतियों, भेदभाव के को मिटाने के लिये कड़ा संघर्ष किया है। नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि नगरपालिका बालाघाट द्वारा प्रतिवर्ष उनकी जयंती अवसर 11 अप्रैल को सामूहिक विवाह आयोजन कर उनके आदर्शो और विचार को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। 11 अप्रैल को प्रात: 11 बजे स्थानीय तुरकर भवन में होने जा रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन के लिये जोड़ो का पंजीयन प्रारंभ है 8 अप्रैल तक इच्छुक परिवार एवं नवजोड़े पंजीयन करा सकते है।
पूर्व मंत्री कावरे ने सामूहिक विवाह के माध्यम से दिया है संदेश
मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तौर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है जिसमें असंख्य जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थमकर गृहस्थ जीवन प्रारंभ किया है। कल तक धारणाएं सामूहिक विवाह को लेकर कुछ और हुआ करती थी लेकिन पूर्व मंत्री एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने वर्ष 2009 में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती अवसर पर ही सामूहिक विवाह समारोह में स्वयं विवाह करके महात्मा फुले की प्रेरणा को अंगीकृत करते हुए समाज को संदेश दिया है। सामूहिक विवाह आयोजन ना सिर्फ फिजूलखर्ची को रोकता है बल्कि शासन द्वारा गृहस्थ जीवन के लिये उपहार में राशि भी प्रदान की जाती है। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने इच्छुक परिवार एवं नवजोड़ों से इस सामूहिक विवाह आयोजन में पंजीयन कराकर विवाह संस्कार संपन्न कराने का आग्रह किया है।
सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर नपाध्यक्ष ने ली बैठक
नगरपालिका परिषद बालाघाट के तत्वावधान में 11 अप्रैल को होने जा रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों को लेकर 3 अप्रैल को नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने नपा कार्यालय कक्ष में आवश्यक बैठक ली। जिसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई और संबंधित कार्यो को लेकर जवाबदेही सौंपी गई। नपाध्यक्ष ने कहा कि फरवरी माह में हमने ऐतिहासिक सामूहिक विवाह आयोजन किया है और जिलेवासियों के बीच हमारे प्रयास प्रशंसनीय रहे है सभी के सहयोग से ऐसे आयोजन संपन्न होते है आगे भी हमसे अपेक्षाएं जुड़ी है कि आयोजन को वृहद स्वरूप में उसी आशा के साथ किये जाये। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को प्रात: 11 बजे सामूहिक विवाह आयोजन जोड़ों के धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया जायेगा जिसके लिये नवजोड़ों का प्रात: 10 बजे से पंजीयन प्रारंभ हो जायेगा। आयोजित बैठक में नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति समीर जैसवाल, कमलेश पांचे, वकील वाधवा, योगिता विनय बोपचे, संगीता खगेश कावरे, संगीता छोटू थापा, उज्जवल आमाडारे, रवि बनाफर, रामभाऊ पंचेश्वर सहित योजना शाखा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *