

डिंडोरी । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत कार्यालय ग्राम पंचायत उफरी का आचैक निरीक्षण करते हुए, विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए सड़क निर्माण कार्य, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता अभियान, एवं ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्माणाधीन सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय के अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए पंचायत सचिव को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, सीईओ जनपद पंचायत बजाग श्री एम.एल. धुर्वे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।