
घर में ही ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने वहीं दबोच लिया
विदिशा। भोपाल लोकायुक्त टीम ने राम गोपाल यादव, उप यंत्री, जनपद पंचायत लटेरी जिला विदिशा को उसके घर से ही 30 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार फरियादी कन्हैया लाल शर्मा, निलंबित पंचायत सचिव ग्राम पंचायत धीरगढ़ और लाखन सिंह लोधी (40), निवासी धीरगढ़ तहसील लटेरी जिला विदिशा ने एसपी लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर लिखित शिकायत करते हुए बताया की कन्हैया लाल शर्मा के पंचायत सचिव रहते हुए लगभग एक माह पूर्व ग्राम पंचायत धीरगढ़ में हुए सीसी सड़क निर्माण के मूल्यांकन हेतु आरोपी राम गोपाल यादव द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदन की शुरुआती जॉच रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाए जाने लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथो पकड़ने के लिये योजना बनाई। प्लानिंग के मुताबिक रकम के संबध में फरियादी की फोन पर आरोपी से बातचीत कराई गई। सौदा 30 हजार में तय होने पर आरोपी राम गोपाल ने रकम लेकर गुरुवार 11 दिसंबर को फरियादी को अपने निवासी ड्रीम सिटी कॉलोनी, हतोड़ा, गंजवासोदा जिला विदिशा पर बुलाया। फरियादी रकम लेकर आरोपी के घर पहुंचा। वहॉ आरोपी ने जैसै ही फरियादी से 30 हजार की रिश्वत की रकम अपने कब्जे में ली। वैसै ही वहॉ पहले से जाल बिछाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथो धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के तहत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप टीम में डॉ आर के सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, अजय मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक, प्र. आर यशवंत ठाकुर, आर. चैतन्य प्रताप सिंह, मनमोहन साहू और चालक अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।
