वेयरहाउस की रिपोर्ट ठीकठाक बनाने मांगी थी घूस

जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सिवनी के मप्र वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन कार्यालय में सहायक गुणवत्ता नियंत्रक (सर्वेयर कंट्रोलर) मुकेश परमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया| लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि ग्राम नाई पिपरिया स्थित जैन वेयर हाउस में धान खरीदी एवं अन्य अनाज खरीदी की पर्याप्त सुविधाएं न होने की बात कहकर वेयरहाउस संचालक सुरेंद्र जैन से 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिस पर रिश्वत नहीं देने पर ऊपर तक लिखा पढ़ी करने की धमकी भी जा रही थी| बाद में बातचीत के जरिए 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। सुरेंद्र जैन ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की| शिकायत परीक्षण के दौरान आरोपी की आवाज रिकार्ड की गई| शिकायत का सत्यापन के बाद ट्रेप दल सिवनी भेजा गया| इसके बाद ट्रेप दल ने आरोपी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)बी, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेप दल में निरीक्षक सुश्री शशि मर्सकोले ,निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया, एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल था।
