हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी इस बार तीन विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है। अब तक उसने ये सार्वजनिक नहीं किया है कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा पर जैसे-जैसे आईपीएल रीटेंशन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। उसको लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं।
माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस , ट्रेविस हैड के अलावा अभिषेक शर्मा व नीतीश कुमार रेड्डी होंगे। ज्यादातर टीमों ने रीटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची बना ली है।सभी टीमों को रीटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची इस साल के अंत तक बीसीसीआई को सौंपनी है। सनराइजर्स ने आईपीएल 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। कमिंस आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे पर आईपीएल 2025 में कमिंस को कम रकम मिलेगी। अनुमान है कि सनराइजर्स दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपए में रीटेन कर सकती है। क्लासेन विकेटकीपपर भी हैं।
इस रिपोर्ट्स के अनुसार सनराइजर्स क्लासेन के अलावा पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा को भी रीटेन करेगी। इसके अलावा ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में बरकरार रखा जाना तय है। कमिंस को 18 करोड़ और अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में रीटेन किया जा सकता है। कमिंस ही अगले सत्र में भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। आईपीएल में कोई भी फ्रेंचाइजी एक सत्र में खिलाड़ियों पर ज्यादा से ज्यादा 120 करोड़ खर्च कर सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची थी पर वह खिताब नहीं जीत पायी थी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइसर्ज हैदराबाद को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था