Spread the love

इन्दौर। इन्दौर की हरप्रीत गिल बाजपेयी ने मुजफफरनगर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन मास्टर्स एमटी 400 टेनिस टूर्नामेन्ट में महिला 35+ आयु वर्ग में एकल खिताब जीता तथा युगल वर्ग में उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। हरप्रीत गिल 35+ मिक्सड डबल्स में भी उपविजेता रही। हरप्रीत ने महिला एकल 35+ आयु वर्ग के फाइनल में मानसी मजेजी शर्मा को 6-2, 2-0 (कनसीड) खिताबी जीत मिली तथा महिला 35+ युगल वर्ग में प्रनीता पेडनेकर की जोड़ी को फाइनल में मीनू पाण्डेय एवं प्रीति बंसल की जोड़ी ने 4-6, 4-6 से पराजित किया। मिक्सड युगल 35+ आयु वर्ग में नरेन्द्र चौधरी के साथ खेलते हुए फाइनल में राज कुमट एवं मानसी मजेजी की जोड़ी से कड़ा सघर्ष करते हुए 6-2, 5-7, 6-10 से पराजित होकर उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। हरप्रीत गिल बाजपेयी की इस बड़ी उपलब्धि पर मध्य प्रदेश टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर, अध्यक्ष अनिल महाजन एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाईंया दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *