Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि उनकी जगह पारी की शुरुआत कौन करेगा। अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो उनकी जगह ओपनिंग करने के लिए कई खिलाड़ी दौड़ में हैं। बीसीसीआई के अनुसार, अभिमन्यू ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी ओपनिंग के दावेदार हैं, जिन्हें खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया था। हाल के समय में उनका बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा है, लेकिन विदेशी धरती पर उनकी बेहतरीन पारियों को देखते हुए उन्हें पर्थ टेस्ट में मौका मिल सकता है। एक और विकल्प शुभमन गिल के रूप में है, जिन्होंने हालिया सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है, लेकिन उनका ओपनिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड है। यदि टीम मैनेजमेंट को एक इन-फॉर्म बल्लेबाज की जरूरत होगी, तो गिल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए चुना जा सकता है। भारतीय टीम के लिए पर्थ टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी को लेकर कई विकल्प खुले हैं, और आखिरी फैसला टीम की मौजूदा रणनीति और खिलाड़ी की फिटनेस पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *