Spread the love

तेलअवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया की नई सरकार को चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि यदि इजरायल को क्षति पहुंचाने वाले प्रयास किए गए तो वही हाल करेंगे जो दूसरे दुश्मनों का किया है। सीरिया में बशर अल असद के शासन के पतन के बाद अब विद्रोहियों ने सत्ता की कमान संभाल ली है। इस बीच नेतन्याहू ने सीरिया को नई चेतावनी दे दी है। नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं रखता है। हालांकि नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर मौजूदा सरकार ईरान को सीरिया में फिर से स्थापित होने देती है या हिजबुल्लाह को हथियार भेजने में मदद करती है तो इजरायल की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि रविवार को सीरियाई विद्रोहियों ने देश के कई प्रमुख शहरों के साथ राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया जिससे बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश से भागने पर मजबूर होना पड़ा। असद परिवार के पतन को नेतन्याहू मिडिल ईस्ट के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया था। सीरिया की कमान अब विद्रोही गुटों ने संभाल ली है। मंगलवार को तहरीर अल शाम के प्रमुख अबू मोहम्मद अल जोलानी ने विद्रोही मोहम्मद अल बशीर को कार्यवाहक सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में कहा, हमारा सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि हमें अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है। नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि वह सीरिया में जो हमले कर रहा है उसका लक्ष्य सीरियाई सेना द्वारा छोड़ी गई सैन्य क्षमताओं को बर्बाद करना है ताकि वे जिहादियों के हाथों में न पड़ें। नेतन्याहू ने आगे कहा, हम सीरिया में नई सरकार के साथ रिश्ते रखना चाहते हैं लेकिन अगर यह सरकार सीरिया ईरान को फिर से ठिकाना देती है, या ईरानी हथियारों या किसी भी तरह के हथियार को हिजबुल्लाह को पहुंचाती है या हम पर हमला करने देती है तो हम जवाब देंगे और इसकी कीमत वसूलेंगे। पिछली सरकार के साथ जो हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *