
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में स्कूलों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिले के तेंदूखेड़ा सीएम राइज स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन मां भारती स्व सहायता समूह के रसोइयों ने स्कूली बच्चों की थाली में विशेष भोज का आयोजन किया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य बहादुर सिंह, हेतराम अहिरवार, नीतू हजारी, अभिनन्दन दुबे, सर्वेश गर्ग, ऋषि शर्मा, मदन सिंह लोधी, राहुल जैन माधुरी जैन, पूजा वर्मन, क्रांति विश्वकर्मा, रमा विश्वकर्मा, सुमन बाई सेन, रजनी विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्कूल पंहुचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
