
देवास। देवास में शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या मामले में 27 दिन बाद नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को वायरल वीडियो में दिनेश ने खुदकुशी से पहले सहायक जिला आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित पर उसकी पांच दुकानों से हर महीने साढ़े सात लाख रुपए वसूली का आरोप लगाया है।
वहीं इस मामले में मंदाकिनी दीक्षित ने आरोपों को गलत बताकर कहा कि दिनेश की मौत के बाद उसकी मां संतोष मकवाना उन्हें दो करोड़ मांगकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो पुराना है और धमकी दी जा रही थी कि पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। दीक्षित ने 24 नवंबर को ही देवास एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उनके पास पूरी रिकॉर्डिंग और प्रमाण मौजूद हैं। दिनेश इंदौर कनाड़िया का निवासी था और देवास जिले में चापड़ा, करनावद और डबलचौकी क्षेत्र में पांच दुकानें चलाता था।
मृतक की मां संतोष मकवाना ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि अधिकारी लगातार पैसे मांगती थीं और उनका बेटा काफी परेशान था। संतोष ने दावा किया कि 22 लाख रुपए दिए जा चुके थे और बाकी रकम नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी मिल रही थी। परिवार ने देवास और इंदौर पुलिस से जांच कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।”
वीडियो.. मैं मंदाकिनी के कारण मर रहा हूं… वीडियो में दिनेश कह रहा है कि उसकी 5 दुकानों पर 14 करोड़ का ठेका था। 22 लाख रुपए दे चुका है। पैसे नहीं देने पर वेयरहाउस से माल रोक देने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी। मैं मंदाकिनी दीक्षित के कारण मर रहा हूं।
