Spread the love

राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण शिकार का मामला……….. मांस और हथियार के साथ पकड़े गये थे आरोपी
भोपाल । राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण के मांस और हथियार के साथ पकड़े गए भोपाल के बीएचएमएस डॉक्टर वसीम खान के तार इंटरनेशनल तस्करों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी अब इसी दिशा में अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए यह जानकारी जुटा रहे है की शिकार का मांस मुंबई में किस व्यक्ति को सप्लाई किया जाता था। अफसरों का कहना है, कि उसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक सागर वन मंडल की टीम ने राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण के मांस और हथियार के साथ भोपाल के बीएचएमएस डॉक्टर वसीम खान और उसके दो साथियों को गुरुवार- शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है। टीम ने झाड़ियों में छिपकर शिकारियों का इंतजार किया था। फिर रात 3 बजे दोनों कारें जंगल से बाहर आईं तो टीम ने पकड़ लिया। कार से 10 किलो मांस, खाल, दांत, गन, सागौन की लकड़ी बरामद हुई। मादा काले हिरण का शिकार हुआ है, इसलिए सींग नहीं मिले। भोपाल के डॉक्टर वसीम खान के पास चाकू, तेज धार का बका और मॉडिफाइड प्वाइंट-22 गन मिली थी। बताया गया है, की वह पहले भी खरगोश का शिकार कर चुका है। और अब हिरण के शिकार के लिए राहतगढ़ आया था। यहां ओमकार आदिवासी व राजू आदिवासी से मिला। यहीं शिकार की प्लानिंग की थी। जांच में सामने आया था, कि शिकार किया हुआ मांस मुंबई भेजा जाता था। वन विभाग की टीम को काले हिरण के दांत, खाल की अंतराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *